हजारीबाग। हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र में स्थित कोहिनूर होटल में पुलिस ने जांच की है। मामला बीपीएससी टीचर परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने शुक्रवार को देर रात यहां की तलाशी ली और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि करीब 200 छात्र यहां दो दिनों से रूके हुए थे।
कई लोग उनसे मिलने आ रहे थे। फिर सभी पढ़ाई करते थे। बता दें कि लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को पुलिस ने होटल में ही रोक रखा है। और इनसे पिछले 24 घंटे से पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि ये सभी छात्र बिहार में आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस बीच मामले की भनक पुलिस को लग गई और छात्रों को बरही में रोक लिया गया।
फिर पुलिस पहले तो उन्हें लेकर थाने आई पर यहां जगह कम होने की वजह से उन्हें होटल में ही ले आया गया। यहीं उनसे पूछताछ की जा रही है।ये छात्र दो बस में सवार होकर परीक्षा देने बिहार जा रहे थे। एक गाड़ी को बरही में जबकि दूसरी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया।
आशंका जताया जा रहा है कि बिहार में शुक्रवार को हुई TRE परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं। इन छात्रों को दो दिनों से बरही को होटल कोहिनूर में रख कर प्रश्न पत्र के जवाब रटवाये जा रहे थे। इनके पास से एडमिट कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सबसे अहम बात यह है कि इनमें से किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल नहीं है। छात्रों से सदर एसडीपीओ पूछताछ कर रहे हैं। बिहार पुलिस भी शुक्रवार से ही पहुंची हुई है।
बीपीएससी के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मामला काफी संवेदनशील बताया जा रहा है, इस कारण भी पदाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जो इनपुट्स मिले हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि पूरा मामला B.sc TRE परीक्षा से जुड़ा हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
होटल के बाहर रैफ का वाहन भी खड़ा है। किसी भी व्यक्ति को होटल में जाने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें