मुंबई, एजेंसियां। पिछले तीन दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन आज यानी 20 सितंबर 2024 को अचानक से सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सोने और चांदी कीमत में तेजी देखने को मिली है। प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आज चांदी की कीमत 91,000 रुपये की जगह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में 660 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद सोने की कीमत 74,450 रुपये की जगह 75,110 रुपये हो गयी हैं।
प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद 68,250 रुपये की जगह 68,850 रुपये कीमत हो गई है।
इसे भी पढ़ें
सोना ₹650 बढ़कर ₹73,694 पर पहुंचा, चांदी ₹2,505 महंगी होकर ₹88,605 प्रति किलो



