Gangster Prince Khan:
धनबाद। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ धनबाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह से कई ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी है। हत्या, रंगदारी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे कई मामलों में आरोपी प्रिंस खान वर्तमान में विदेश में रहकर गिरोह चला रहा है। पुलिस ने उसके नेटवर्क को तोड़ने और स्थानीय सहयोगियों को चिन्हित करने के लिए वासेपुर और आसपास के इलाकों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।
सुबह से ही वासेपुर के रहमतगंज, पंडरपाला, जालान रोड और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं। संभावित विरोध या हिंसा की आशंका को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभियान की अगुवाई सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव कर रहे हैं। उनके साथ डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, सीसीआर डीएसपी, और कई थानों की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार:
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय गुर्गों और वित्तीय सहयोगियों की तलाश में की जा रही है। पुलिस टीम कई संदिग्ध घरों और ठिकानों की तलाशी ले रही है तथा कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को गिरोह की गतिविधियों से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं।
हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी या बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई जारी है और परिणाम सामने आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। वासेपुर और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें



