CM Nitish Kumar: बिहार कैबिनेट के नए विभागों का पूरा हुआ बंटवारा , जानिए सीएम नीतीश कुमार के पास कौन सा विभाग रहेगा?

3 Min Read

CM Nitish Kumar

पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने हाल ही में कैबिनेट विस्तार के तहत विभागीय ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में कुल विभागों की संख्या 45 से बढ़ाकर 48 कर दी गई थी। इसमें तीन नए विभागों का सृजन और दो मौजूदा विभागों का विस्तार किया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब इन विभागों का मंत्रियों के बीच बंटवारा भी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के पास पांच विभागों की जिम्मेदारी

नए विभागीय बंटवारे के तहत सृजित सिविल विमानन विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है। पहले से ही मुख्यमंत्री पद के अलावा उनके पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग की जिम्मेदारी थी। अब सिविल विमानन विभाग जुड़ने के बाद मुख्यमंत्री के पास कुल पांच विभाग हो गए हैं। यह फैसला राज्य में हवाई कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

शिक्षा और युवाओं पर विशेष फोकस

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को नए बने उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले उनके पास शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग था। अब वे तीन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण मंत्री संजय सिंह टाइगर को नवगठित युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का भी प्रभार दिया गया है। इस कदम को युवाओं के लिए रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य विभागों का विस्तार

अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ-साथ विस्तारित कला, संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सुरेंद्र मेहता को मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के अलावा नए विस्तारित डेयरी विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

प्रशासनिक संतुलन की कोशिश

सरकार का कहना है कि नए विभागों और जिम्मेदारियों का यह बंटवारा प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। आने वाले समय में इन बदलावों का असर जमीन पर देखने को मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version