अमिताभ बच्चन से मिलीं हार्दिक की गर्लफ्रेंड महीका शर्मा, फैंस बोले- स्पेशल मोमें टरिलायंस के इवेंट में बिग बी से कराया गया इंट्रोड्यूस

2 Min Read

Amitabh Bachchan introduces Mahika Sharma

मुंबई, एजेंसियां। 5 जनवरी की शाम मुंबई में रिलायंस ने ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ‘ इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के बड़े चेहरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन पहुंचे थे।

वहीं, हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ इवेंट का हिस्सा बने। इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड का बिग बी से इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं।

बिग बी ने पूरे गर्मजोशी से महीका से हाथ मिलाया

सामने आए वीडियो में हार्दिक पहले अमिताभ बच्चन के गले लगते हैं फिर अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा से मिलवाते हैं। बिग बी पूरे गर्मजोशी से महीका से हाथ मिलाते हैं। फिर दोनों के बीच थोड़ी बातचीत भी होती है।

फैंस बोले-स्पेशल मोमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर्स हार्दिक की इस जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि महीका को अमिताभ बच्चन से मिलवाना एक शानदार और स्पेशल मोमेंट है।

2024 में नताशा स्टेनकोविच से हुआ तलाक

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने साल 2024 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उसी साल शादी कर ली थी।

एक बेटे के पिता हैं हार्दिक

30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।

जैस्मीन से भी हार्दिक का नाम जुड़ा

नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम मॉडल सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा। दोनों को कई मौकों पर एक ही लोकेशन पर स्पॉट किया गया था। दोनों एक-दूसरे सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते थे लेकिन कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गई।

Share This Article
Exit mobile version