Amitabh Bachchan: केबीसी में बोले अमिताभ बच्चन मुझे AI से डर है, भविष्य में हो सकता है उनकी जगह ले ले

2 Min Read

Amitabh Bachchan

मुंबई, एजेंसियां। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एआई (Artificial Intelligence) को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। शो के आज आखिरी एपिसोड में उन्होंने कहा कि उन्हें एआई से डर लगता है क्योंकि भविष्य में उनकी जगह भी इसे लेने की संभावना है। अमिताभ ने बताया कि अब लोग बहुत से कामों के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे सवालों के जवाब पाना, मिनटों में प्रॉब्लम सॉल्व करना और सामान्य टॉपिक्स पर सुझाव लेना। उन्होंने कहा कि एआई भविष्य में इतना विकसित हो सकता है कि शो को होस्ट करना भी संभव होगा, जिससे उनकी जगह कोई और ले सकता है।

अमिताभ बच्चन ने बताया

इसके अलावा, अमिताभ ने अपने ब्लॉग में सूचना और इतिहास के बदलते मायने पर भी बात की। उन्होंने लिखा कि आज के समय में इतिहास सिर्फ इतिहास नहीं रह गया, बल्कि यह व्यक्तिगत कहानियों और अलग-अलग वर्ज़न में बंट गया है। आने वाले समय में निश्चितता मुश्किल हो जाएगी क्योंकि जो लिखा जाएगा, वह केवल रिकॉर्ड में रहेगा। उन्होंने एआई की कृपा से बने “आर्टिफिशियल राइटिंग” के टुकड़ों के बारे में भी बताया, जिसमें वास्तविकता की सीमा और असली-असली का फर्क मुश्किल से पहचाना जा सकेगा।

अमिताभ बच्चन का यह बयान दर्शाता है कि डिजिटल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव के कारण इंसान की जगह तकनीक ले सकती है और भविष्य में कई पारंपरिक भूमिकाओं में बदलाव आ सकता है।

Share This Article
Exit mobile version