Dhurandhar
मुंबई, एजेंसियां। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘धुरंधर’ न सिर्फ अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय के लिए चर्चा में है, बल्कि इसके भव्य और रियलिस्टिक सेट भी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तान के कराची स्थित कुख्यात इलाके ल्यारी टाउन को जिस तरह दिखाया गया है, वह पूरी तरह असली नहीं बल्कि बैंकॉक में तैयार किया गया एक विशाल सेट है।फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जौहर ने खुलासा किया कि ल्यारी जैसा माहौल रचने के लिए थाईलैंड के बैंकॉक में करीब 6 एकड़ जमीन पर 20 दिनों में भव्य सेट तैयार किया गया। इस सेट को बनाने में रोज़ाना करीब 500 मजदूर और कलाकार दिन-रात काम करते थे। उर्दू में लिखे साइन बोर्ड, पुराने जमाने की गाड़ियां, संकरी गलियां और लोकल पाकिस्तान लुक को हूबहू उतारने के लिए बारीकी से काम किया गया।
20 दिन, 6 एकड़ और 500 लोग
जौहर के मुताबिक, बैंकॉक को इसलिए चुना गया क्योंकि वहां इतने बड़े सेट के निर्माण की सुविधा उपलब्ध थी। जुलाई में शूटिंग शेड्यूल होने के कारण मुंबई में मानसून के चलते शूटिंग संभव नहीं थी। इसके अलावा इतने बड़े कलाकारों के साथ खुले और विशाल सेट पर शूट करना भारत में मुश्किल था। कई देशों में रेकी के बाद आखिरकार थाईलैंड को फाइनल किया गया।
उन्होंने बताया कि सेट पर करीब 300–400 थाई कलाकारों के साथ भारतीय टीम ने मिलकर काम किया। कहानी की गहराई और स्केल को दिखाने के लिए मुंबई में भी कुछ हिस्सों के सेट बनाए गए।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा
‘धुरंधर’ ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 411 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। हिंदी सिनेमा में 12वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में यह पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। दर्शकों के बीच फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और इसकी भव्य लोकेशन व सेट डिजाइन को भी इसकी सफलता की बड़ी वजह माना जा रहा है।
