Dhurandhar
मुंबई, एजेंसियां। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को देखने के बाद जहां क्रिटिक्स और दर्शक उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अक्षय ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फिल्म की जमकर सराहना की है।
अक्षय कुमार बोले— “धुरंधर ने मुझे दंग कर दिया”
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा— “धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया। क्या ज़बरदस्त कहानी है और आपने इसे बहुत शानदार ढंग से बनाया है आदित्य धर। हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से बताने की जरूरत है और खुशी है कि ऑडियंस फिल्म को उतना ही प्यार दे रही है जितनी वह डिजर्व करती है।”
अक्षय के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फैंस कमेंट कर उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे ‘धुरंधर 2’ में नजर आएं। कई लोगों ने तो आदित्य धर को टैग कर लिखा— “सर, पार्ट 2 में अक्षय को कास्ट कीजिए!”
ऋतिक रोशन ने भी की तारीफ, बोले— “फिल्म दिमाग से नहीं निकल रही!”
अक्षय कुमार के साथ ही बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा- “धुरंधर मेरे दिमाग से नहीं निकल रही। रणवीर सिंह का सफर शानदार रहा शांत किरदार से जोशीले रूप तक। अक्षय खन्ना हमेशा की तरह बेहतरीन। माधवन की गरिमा गजब। और राकेश बेदी आपने जो किया वह अविश्वसनीय था।”
ऋतिक ने आगे कहा कि वह फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का धमाका
रिलीज के साथ ही ‘धुरंधर’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है और उम्मीद है कि पहले ही दिन में यह माइलस्टोन पार कर लेगी। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया है।फिल्म की लगातार मिल रही प्रशंसा और बड़े सितारों की तारीफ ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है। जल्द ही ‘धुरंधर’ अपनी लागत भी निकाल लेगी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी।
