Dhurandhar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है। फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। पहले 12 नवंबर को इसका ट्रेलर लॉन्च होना था, लेकिन दिल्ली धमाके की वजह से इसे टाल दिया गया। अब उम्मीद है कि जल्द नई तारीख पर इसे रिलीज किया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार:
ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत कर सकती है। फिल्म के पहले दिन 12 से 16 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर प्रमोशन और ट्रेलर लॉन्च के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ तक भी जा सकता है।
फिल्म की सफलता रणवीर सिंह के करियर:
फिल्म की सफलता रणवीर सिंह के करियर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन ‘धुरंधर’ के जरिए वह अपनी ‘कमर्शियल स्टार’ इमेज को और मजबूत करना चाहते हैं।हालांकि, रणवीर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग देने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ रही है, जिसने पहले दिन 24 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि ‘सिम्बा’ ने लगभग 20 करोड़ कमाए थे। ऐसे में अगर ‘धुरंधर’ 25 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है, तो यह फिल्म रणवीर के अपने ही रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगी।फिलहाल दर्शक और इंडस्ट्री दोनों की नजरें इस बड़े प्रोजेक्ट की ओपनिंग पर टिकी हैं।



