Ashish Vidyarthi accident: सड़क हादसे में आशीष विद्यार्थी और पत्नी रूपाली बरुआ घायल, दोनों की हालत स्थिर

2 Min Read

Ashish Vidyarthi accident

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ गुवाहाटी में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात जू रोड के पास गुवाहाटी एड्रेस होटल के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, आशीष और रूपाली सड़क पार कर रहे थे, तभी चांदमारी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों घायल हो गए, जबकि मोटरसाइकिल सवार को भी गंभीर चोटें आई।

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के बाद गीता नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोटरसाइकिल सवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली को भी तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कपल जू तिनियाली स्थित गुवाहाटी एड्रेस रेस्तरां में खाना खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे।

आशीष ने अपने फैंस के लिए वीडियो जारी किया

हादसे के बाद आशीष ने अपने फैंस और शुभचिंतकों के लिए एक वीडियो जारी कर हालचाल बताया। उन्होंने कहा कि वह और रूपाली दोनों ठीक हैं, रूपाली की निगरानी की जा रही है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने लोगों से इस घटना को सनसनीखेज न बनाने का आग्रह किया और घायल बाइकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

आशीष विद्यार्थी लंबे फिल्म करियर के अलावा फूड और ट्रैवल व्लॉगर के रूप में भी लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर असम और पूर्वोत्तर के यात्रा और व्यंजनों से संबंधित कंटेंट है, और उनके चैनल के वर्तमान में लगभग 24 लाख सब्सक्राइबर हैं।

Share This Article
Exit mobile version