Bal Tanhaji AI movie: अजय देवगन ने एआई फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ का किया ऐलान, नए अंदाज में लौटेगी ‘तान्हाजी’

2 Min Read

Bal Tanhaji AI movie:

मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की दुनिया को एक नए रूप में पेश करने की घोषणा की है। अजय देवगन और निर्माता दानिश देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस लेंस वॉल्ट स्टूडियोज के तहत एआई से निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ का ऐलान किया है। यह फिल्म 2020 में आई ‘तान्हाजी’ की कहानी से जुड़ी होगी, लेकिन इसमें मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन के उन पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिन्हें पहले नहीं दिखाया गया था।

अजय देवगन ने कहा

अजय देवगन ने कहा कि ‘बाल तन्हाजी’ उनके स्टूडियो की भविष्य की सोच का पहला कदम है। लेंस वॉल्ट स्टूडियोज की स्थापना पारंपरिक कहानी कहने की सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई है, ताकि नए फॉर्मेट और माध्यमों में कंटेंट तैयार किया जा सके। यह फिल्म खास तौर पर उस नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए बनाई जा रही है, जो सिनेमाघरों से आगे की कहानियों में दिलचस्पी रखती है।

गौरतलब है कि ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन ओम राउत ने किया था और यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में काजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका निभाई थी, जबकि सैफ अली खान खलनायक के रूप में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता साबित हुई थी।

Share This Article
Exit mobile version