Iran protests death toll:
तेहरान, एजेंसियां। ईरान में जारी देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच मौत और दमन के आंकड़े लगातार डरावने होते जा रहे हैं। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था ने दावा किया है कि अब तक ईरान में प्रदर्शनों के दौरान 3,766 लोगों की मौत हो चुकी है। एजेंसी का कहना है कि हालात को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि, ईरानी सरकार की ओर से अब तक इन आंकड़ों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
किस एजेंसी ने किया खुलासा?
यह दावा अमेरिका स्थित ‘द ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ (HRANA) ने किया है। एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले मृतकों की संख्या 3,308 बताई गई थी, लेकिन ताजा आंकड़ों में इसमें भारी इजाफा हुआ है। एजेंसी का कहना है कि ये मौतें प्रदर्शनकारियों पर की गई सरकारी कार्रवाई के दौरान हुई हैं और यह संख्या ईरान के हालिया इतिहास में सबसे ज्यादा मानी जा रही है।
खामेनेई का बयान: हजारों मौतों का संकेत
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी हाल ही में प्रदर्शन के दौरान हजारों लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, उन्होंने इन मौतों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। यह पहला मौका था जब किसी शीर्ष ईरानी नेता ने सार्वजनिक रूप से इतनी बड़ी संख्या में मौतों का संकेत दिया।
24 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
मानवाधिकार एजेंसी के अनुसार, अब तक 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईरानी प्रशासन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका और इजराइल देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान की आलोचना तेज हो गई है।
अमेरिका-ईरान तनाव चरम पर
इन घटनाओं के बीच अमेरिका और ईरान के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का इस्तेमाल जारी रखा, तो अमेरिका कड़ी कार्रवाई कर सकता है। फिलहाल ईरान में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और दुनिया की नजरें वहां की स्थिति पर टिकी हैं।
