Spain train accident: स्पेन में भीषण रेल दुर्घटना, 39 की मौत

3 Min Read

Spain train accident:

मैड्रिड, एजेंसियां। दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक भयावह रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। कॉर्डोबा प्रांत के पास एक हाई-स्पीड यात्री ट्रेन के पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

रेल ऑपरेटर ADIF के मुताबिक, मालागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन दूसरे ट्रैक पर चली गई, जहां सामने से मैड्रिड से हुएलवा जा रही एक अन्य ट्रेन आ रही थी। दोनों ट्रेनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ट्रेनों में कुल मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे।

घायलों का इलाज, हालात गंभीर

अंडालूसिया क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने बताया कि हादसे में 73 से अधिक घायल यात्रियों को इलाज के लिए 6 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कम से कम एक डिब्बा टक्कर के बाद करीब 4 मीटर गहरी ढलान से नीचे जा गिरा, जिससे नुकसान और भी ज्यादा बढ़ गया। बचाव दल मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटे हुए हैं।

स्थानीय लोगों और एजेंसियों की मदद

कॉर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि हादसे में एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटनास्थल दुर्गम इलाके में होने के कारण राहत कार्य में कठिनाइयां आईं, लेकिन स्थानीय लोगों ने कंबल और पानी पहुंचाकर पीड़ितों की मदद की। स्पेन की सैन्य आपातकालीन इकाइयों, रेड क्रॉस और अन्य राहत एजेंसियों को भी मौके पर तैनात किया गया है।

ट्रेन सेवाएं रद्द, यूरोप में शोक

हादसे के बाद ADIF ने मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी हैं। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। स्पेन में हाई-स्पीड रेल को सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है, ऐसे में यह हादसा देश के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version