JEE Main 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2026 ने इस बार नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित सेशन-1 के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले वर्ष कुल 13,11,544 छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि इस बार संख्या में 1 लाख से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि:
शिक्षा विश्लेषकों के अनुसार जेईई मेन की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है।
- वर्ष 2021 में मात्र 6,52,628 छात्रों ने सेशन-1 के लिए आवेदन किया था।
- 2026 तक यह संख्या दोगुने से भी अधिक हो चुकी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश की बढ़ती चाहत इस रुझान का सबसे बड़ा कारण है।
रजिस्ट्रेशन में उछाल के कारण:
- आईआईटी-एनआईटी में सीटों का विस्तार
- तकनीकी शिक्षा को लेकर छात्रों में बढ़ती जागरूकता
- कई निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई स्कोर की अनिवार्यता
- ऑनलाइन तैयारी संसाधनों की उपलब्धता
अप्रैल में और बढ़ेगी संख्या:
पिछले वर्षों के ट्रेंड के मुताबिक अप्रैल सेशन में 2 लाख से अधिक नए यूनीक कैंडिडेट जुड़ते हैं।
इसी पैटर्न के आधार पर विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 में कुल आवेदकों का आंकड़ा 16 लाख के पार जा सकता है।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव की संभावना नहीं:
एनटीए ने साफ किया है कि सेशन-1 परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और गाइडलाइंस जल्द जारी होंगी।
विश्लेषकों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन बढ़ने के बावजूद परीक्षा पैटर्न या कठिनाई स्तर में बड़े बदलाव की संभावना कम है, हालांकि प्रतिस्पर्धा निश्चित रूप से और तीखी होगी।



