JEE Main 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 परीक्षा को लेकर एक अहम स्पष्टीकरण जारी किया है। हाल ही में जारी सूचना बुलेटिन में यह उल्लेख किया गया था कि कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान ऑनस्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध होगा। अब एनटीए ने इस जानकारी को गलत बताते हुए कहा है कि यह सुविधा जेईई मेन परीक्षा पर लागू नहीं होती।
कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं
एनटीए ने अपने नोटिस में लिखा है कि जेईई मेन 2026 के सूचना बुलेटिन में टाइपिंग की गलती के कारण यह उल्लेख हो गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा सामान्य परीक्षा प्लेटफॉर्म की है, लेकिन जेईई मेन परीक्षा में किसी भी रूप में — फिजिकल या वर्चुअल कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति नहीं है।
एजेंसी ने कहा
एजेंसी ने यह भी माना कि सूचना बुलेटिन में हुई गलती के कारण छात्रों को असमंजस हुआ और इसके लिए खेद जताया है। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देखें। इसके लिए वेबसाइटें हैं www.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in।
जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित
जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में होगा। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने साफ कर दिया है कि जेईई मेन परीक्षा में किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उम्मीदवारों को केवल अपने गणना कौशल पर निर्भर रहना होगा। एजेंसी ने छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।
इसे भी पढ़ें
JEE Main 2026: अब 39 नए शहरों में भी होगी परीक्षा, 27 नवंबर तक करें आवेदन



