Forest officer family murder case:
भावनगर, एजेंसियां। गुजरात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग के क्लास-1 अधिकारी शैलेश खंभला ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में आरोप से बचने के लिए उसने परिवार की गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन एक गलती ने उसकी पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
14 नवंबर को शैलेश ने अपनी पत्नी नैना (42), बेटी पुरुथा (13) और बेटे भव्य (8) के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। उसने अपने समुदाय के प्रभावशाली लोगों से सिफारिशें लगवाकर पुलिस पर दबाव भी बनाने की कोशिश की। लेकिन उसकी असंभावित शांत और तनाव-रहित हरकतें पुलिस को खटक गईं।
एक गलती ने खोला हत्याओं का राज:
जांच में पुलिस को पता चला कि घटना से करीब एक सप्ताह पहले शैलेश ने अपने घर के पास कर्मचारियों से एक बड़ा गड्ढा खुदवाया और फिर भरवा दिया था। शक गहराने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ गड्ढा खुदवाया, जहां से तीनों शव बरामद हुए। इसके बाद खंभला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे की हत्या?
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, शैलेश ने पहले अपनी पत्नी और फिर दोनों बच्चों का गला घोंटकर हत्या की। शवों को उसने घर के पास खुदवाए गए गड्ढे में रातों-रात दफना दिया था।



