Rave party busted Gujarat:
अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात जैसे शराबबंदी वाले राज्य से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अहमदाबाद पुलिस ने शहर के पॉश शिलाज इलाके में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान 13 विदेशियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया और मौके से लाखों रुपये की शराब व नशे का सामान जब्त किया।
जेफिर स्टे फार्म हाउस पर हुआ था आयोजन
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली थी कि बोपल थाना क्षेत्र में स्थित जेफिर स्टे फार्म हाउस में शराब पार्टी का आयोजन हो रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने देर रात वहां छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने 13 विदेशी नागरिकों समेत 20 लोगों को पकड़ा, जो खुलेआम शराब पी रहे थे।
लाखों की शराब, हुक्के और नकदी बरामद
पुलिस ने मौके से लगभग ₹6.5 लाख मूल्य की विदेशी शराब, 13 हुक्के, मोबाइल फोन, और करीब ₹40,000 नकद जब्त किए। साथ ही एक लक्जरी कार भी बरामद की गई है। जांच में सामने आया कि पार्टी में विदेशी ब्रांड की शराब, बीयर कैन, और डीजे म्यूजिक की पूरी व्यवस्था थी।
जॉन नामक व्यक्ति था आयोजक
पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि इस पार्टी का आयोजन जॉन नामक व्यक्ति ने किया था। पार्टी में एंट्री के लिए ₹700 से लेकर ₹15,000 तक का टिकट रखा गया था। सूत्रों के अनुसार, मेहमानों के मनोरंजन के लिए एक विदेशी महिला डांसर को भी बुलाया गया था।
गुजरात में शराबबंदी के बावजूद बड़ी लापरवाही
गुजरात में 1958 से पूर्ण शराबबंदी कानून (Gujarat Prohibition Act) लागू है। इसके बावजूद राज्य की राजधानी अहमदाबाद में इस तरह की रेव पार्टी का भंडाफोड़ पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आयोजन के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ने बताया कि, “हमने जेफिर स्टे फार्म हाउस से विदेशी शराब, हुक्के और अन्य नशे का सामान जब्त किया है। पार्टी आयोजक और शामिल विदेशी नागरिकों के खिलाफ गुजरात निषेध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Encounter in Hapur: हापुड़ में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर
- Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान का परिवार मेरठ छोड़ने को तैयार, घर पर लगा बिक्री का नोटिस
- Instagram fraud exposed: मंगलुरु में इंस्टाग्राम फ्रॉड का खुलासा, ‘मुझसे चैट करो, हर समस्या सुलझा दूंगा…’ कहकर ठग लिए 78 लाख रुपये



