बिहारः गैंगस्टर चंदन ह’त्याकां’ड का मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

Chandan murder case:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए सनसनीखेज चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस हत्या में 5 नहीं, बल्कि 6 अपराधी शामिल थे। पुलिस ने सभी छह अपराधियों की तस्वीरें हासिल कर ली हैं और मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को हिरासत में ले लिया है।

कैसे दिया हत्याकांड को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, पांच शूटरों ने अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। चंदन पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर पिस्टल लहराते हुए चंदन के कमरे में घुसते और मात्र 23 सेकेंड में हत्या कर फरार होते दिखे। छठा अपराधी, जो हेलमेट और मास्क पहने था, बाहर रेकी कर रहा था। सभी अपराधी दो बाइकों पर तीन-तीन की संख्या में सवार होकर भागे।

कौन था चंदन मिश्रा?

चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह 24 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी था। पुलिस को शक है कि यह हत्या चंदन-शेरू गैंग और उनके प्रतिद्वंद्वी गैंग की पुरानी दुश्मनी का नतीजा है।

मास्टरमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाहः

पुलिस के अनुसार, तौसीफ उर्फ बादशाह, जो फुलवारी शरीफ में जमीन का कारोबार करता है, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। यह हत्या गैंगवार और सुपारी किलिंग से जुड़ी बताई जा रही है।

पुलिस ताबड़तोड़ कर रही छापेमारीः

पटना पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी तेज कर दी है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस घटना ने बिहार में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी दल नीतीश सरकार पर हमलावर हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें 

Paras Hospital Patna: पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों ने मरीज को मारी गोली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं