CM Nitish Kumar: CM नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में परिवार संग किया मतदान

1 Min Read

CM Nitish Kumar:

पटना/बख्तियारपुर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज (6 नवंबर) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में परिवार के साथ मतदान किया। वे मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन के बूथ नंबर-287 पर वोट डालने पहुंचे। उनके साथ भाई वैद्य सतीश कुमार, भाभी गीता देवी और अन्य परिजन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए गांव में हेलीपैड बनाया गया था, जहां से वे सीधे मतदान केंद्र पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा:

नीतीश कुमार के साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी मौजूद थे। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि दायित्व भी है। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें — पहले मतदान, फिर जलपान।”

इसे भी पढ़ें

Bihar Chunav: राबड़ी देवी की जागी ममता, बोलीं “तेजप्रताप अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है”


Share This Article
Exit mobile version