Nitish Kumar: तेजस्वी यादव का बड़ा दावा: “नीतीश कुमार एनडीए के पुतले हैं, अब न वो सीएम बनेंगे न जेडीयू बचेगी”

2 Min Read

Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि NDA ने नीतीश कुमार को सिर्फ “पुतला” बनाकर रख दिया है। उनका इस्तेमाल सिर्फ प्रचार के लिए किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं। उनके चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है। बीजेपी ने उन्हें पुतला बना दिया है।”

तेजस्वी यादव ने बताया:

जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या आरजेडी और जदयू के बीच बातचीत चल रही है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “कोई बातचीत नहीं चल रही। जिस दौर से वो गुजर रहे हैं, उनके प्रति सहानुभूति है। अब न वो मुख्यमंत्री बनेंगे और न ही जदयू बचेगी। कुछ लोग बीजेपी में चले जाएंगे और कुछ आरजेडी में आ जाएंगे।” प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जन सुराज पार्टी प्रमुख को वे 2029 के चुनाव में जीत की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर को 2029 के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वे प्रधानमंत्री बन जाएं, देश की सारी समस्याएं दूर कर दें।”

तेजस्वी यादव ने कहा:

बिहार के असल मुद्दों पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पलायन, रोजगार और सरकारी नौकरियों की कमी जैसे मुद्दों को सबसे पहले महागठबंधन ने उठाया। उन्होंने कहा, “हमने पढ़ाई-दवाई, कमाई-सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई पर बात की। अच्छा लगता है जब और कोई भी इन मुद्दों पर चर्चा करता है।” तेजस्वी यादव ने दावा किया कि महागठबंधन इस बार बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, “हमें 170 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है। हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।” साथ ही उन्होंने अपनी संभावित सरकार का शपथग्रहण समारोह 18 नवंबर को होने का संकेत भी दिया।

इसे भी पढ़ें

PM Modi arrives at Karpoori: PM मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे, नीतीश कुमार समेत NDA के नेताओं ने किया भव्य स्वागत


Share This Article
Exit mobile version