Prashant Kishor:
पटना, एजेंसियां। बिहार में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर चारो ओर से घिरते दिख रहे हैं। राज्य क मंत्री अशोक चौधरी के बाद अब बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। अब यह मामला कानूनी प्रक्रिया में आ गया है।
धारा 350 के तहत कानूनी कार्रवाईः
इस मामले में शिकायत करने के बाद बेतिया व्यवहार न्यायालय के सीजीएम कोर्ट ने इस शिकायत को दर्ज कर लिया है। और अब भारतीय दंड संहिता की धारा 356 के तहत कार्रवाई हो रही है।
डॉ संजय जायसवाल के अधिवक्ता चंद्रिका कुशवाहा के अनुसार प्रशांत किशोर ने बिना किसी प्रमाण के चार बार के सांसद की छवि को ख़राब करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के द्वारा यह कदम एक साजिश के तहत उठाया गया है, जो पूरी तरह से झूठे तथ्यों से जुड़ा है। उन्होंने कहा “प्रशांत किशोर ने पेट्रोल पंप से जुड़ी जानकारी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और झूठा प्रचार किया है। उनका दावा है कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया, ताकि डॉ जायसवाल की साख को नुकसान पहुंचे।
बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और संजय जायसवाल के बीच लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कभी फेसबुक तो कभी एक्स पर दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में जुटे हैं। अब यह सोशल मीडिया विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है।
मंत्री अशोक चौधरी भेज चुके हैं लीगल नोटिसः
वहीं बीते दिन मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रशांत किशोर को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर गलत बयानबाजी के जरिये उनकी छवि ख़राब करने का आरोप लगाया था। इसमें मंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर उनसे माफी मांगे नहीं तो वह मामले को कोर्ट लेकर जायेंगे।
इसे भी पढ़ें
Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप
