Bhojpuri singer Saroj Sargam: यूट्यूबर और भोजपुरी गायिका सरोज सरगम पति समेत गिरफ्तार

2 Min Read

Bhojpuri singer Saroj Sargam:

मिर्जापुर, एजेंसियां। यूट्यूबर और भोजपुरी गायिका सरोज सरगम को पुलिस ने उनके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के मिर्जापुर जिले के मड़िहान से यह गिरफ्तारी की गई। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि 19 सितंबर को सरोज सरगम ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसी आधार पर मड़िहान थाने में दारोगा संतोष कुमार राय की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ। फिर सरोज सरगम व उनके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार किया गया।

पीडीए का कर रहीं प्रमोशनः

जांच में सामने आया है कि सरोज सरगम पिछले ढाई–तीन साल से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से जुड़े गीत गा रही थीं।

पुलिस कर रही राजवीर सिंह यादव की तलाशः

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि विवादित गीत लेखक राजवीर सिंह यादव के कहने पर बनाया गया था। राजवीर ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उनकी किताब ‘बहुजन नायक महिषासुर’ का केस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जीत चुका है, इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं। यही विश्वास दिलाकर उन्होंने कंटेंट तैयार कराया और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कराया। अब पुलिस इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड बताए जा रहे राजवीर सिंह यादव की तलाश में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें

क्यों हारे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

Share This Article
Exit mobile version