ASI death investigation
गयाजी। जिले के रामपुर थाना में तैनात एएसआई अमरेंद्र कुमार यादव की सोमवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के ओलह गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
अचानक हुई तबीयत खराब, अस्पताल में निधन
सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी से लौटने के बाद एएसआई की तबीयत अचानक खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मियों ने स्थिति की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सहकर्मियों में शोक की लहर
रामपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने बताया कि अमरेंद्र कुमार शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के अधिकारी थे। हाल के दिनों में वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे, लेकिन बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी किसी को नहीं थी। उनकी अचानक मौत से थाना में शोक का माहौल है। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
