International cricket stadium:
जमशेदपुर। झारखंड में एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके लिए जमशेदपुर में 49.50 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के आग्रह पर जिला प्रशासन ने पटमदा अंचल के गांगाड़ा गांव में 49.50 एकड़ जमीन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए चिन्हित कर लिया है। यह स्थान शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सीएम ने डीसी को दिया था जमीन उपलब्ध कराने का निर्देशः
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और जेएससीए के सचिव सौरव तिवारी ने हाल ही में रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर स्टेडियम के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।
प्रशासन ने पटमदा, पोटका और जमशेदपुर अंचल में संभावित स्थानों का निरीक्षण किया, जिसके बाद गांगाड़ा गांव को स्टेडियम के लिए सबसे उपयुक्त पाया गया।
यह स्थान गोपालपुर के निकट, कटिंग चौक से पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार की ओर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित है और सीधे स्टेट हाइवे से जुड़ा हुआ है।
JSCA करायेगा निर्माणः
JSCA ने इस जमीन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त बताया है। स्टेडियम का निर्माण जेएससीए द्वारा कराया जाएगा, जबकि बुनियादी ढांचा जिला प्रशासन द्वारा विकसित किया जाएगा। प्रशासन यह भूमि पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग को हस्तांतरित करेगा, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि यह भूमि एसोसिएशन को निःशुल्क दी जाएगी या इसके लिए कोई शुल्क तय होगा।
BCCI देगा 500 करोड़ः
BCCI देगा 500 करोड़ का सहयोग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने JSCA को आश्वस्त किया है कि यदि जमीन उपलब्ध होती है, तो स्टेडियम के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। बीसीसीआई का मानना है कि आधुनिक आधारभूत संरचना के निर्माण से क्षेत्रीय क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।
इसे भी पढ़ें