Dishom Guru:
रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन पंचतत्व में विलीन हो गये। मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने पिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर देश के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे और गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गुरुजीके हजारों शुभचिंतकों की भीड़ बारिश के बावजूद जमी रही।
पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुआ अंतिम संस्कारः
अंतिम विदाई से पहले पारंपरिक रीति रिवाजों की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें नेमरा के सभी लोग शामिल हुए। नेमरा की गलियां भी गुरुजी के जाने की कहानी बयां कर रही थीं। आम से लेकर खास लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सभी की आंखें नम है।
चिता पर पार्थिव शरीर रखते ही बारिश शुरूः
शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को चिता पर रखने से पहले परिक्रमा कराई गई। चिता पर पार्थिव शरीर रखते ही मूसलाधार बारिश होने लगी। इसके बावजूद उनके शुभचिंतक आखिरी विदाई देने के लिए जमे रहे।
ये राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीः
राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, बाबूलाल मरांडी, आप सांसद संजय सिंह, टीएमसी नेता डेरेक ब्रायन, बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, अर्जुन मुंडा, झारखंड के तमाम मंत्री और विधायक।
इसे भी पढ़ें



