Cyber criminals:
देवघर। देवघर में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सारठ थाना क्षेत्र के डकाय जंगल में छापेमारी के दौरान की गई। इन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया, जो फर्जी सरकारी अधिकारियों के रूप में लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस अब इन अपराधियों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
ठगी का तरीका:
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के कालीजोत गांव के रिजवान अंसारी, इरफान अंसारी और बरमसिया गांव के सरफराज आलम के रूप में की है। ये आरोपी खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों से संपर्क करते थे। इसके बाद, वे केवाईसी अपडेट, पीएम किसान योजना या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ फर्जी लिंक भेजकर लोगों से उनकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर लेते थे। इसके बाद उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
आरोपियों ने किया अपना जुर्म कबूल:
पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को कॉल करके उन्हें भ्रमित करते थे और उनके बैंक खातों से पैसे निकालते थे। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। इन सिम कार्ड्स से पहले भी कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हुई हैं।
पुलिस की कार्रवाई
साइबर थाना की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़े
Cyber Criminal: पुलिस कस्टडी में साइबर अपराधी की मौत के बाद देवघर में बवाल



