Oscar Academy:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित संस्था, ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (ऑस्कर अकादमी) ने भारत के दो दिग्गज कलाकारों, आयुष्मान खुराना और कमल हासन को अपनी सदस्यता के लिए आमंत्रित किया है। यह अवसर भारतीय सिनेमा के लिए एक गर्व का पल है, क्योंकि इन दोनों कलाकारों का चयन वैश्विक सिनेमा मंच पर भारतीय प्रतिभा की कद्र को दर्शाता है।
इस साल, अकादमी ने कुल 534 नए सदस्यों को आमंत्रण भेजा है, जिसमें भारत से कई नामों ने स्थान पाया है। कमल हासन और आयुष्मान खुराना के अलावा, कास्टिंग डायरेक्टर करण माली, सिनेमैटोग्राफर रणवीर दास, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मैक्सिमा बसु, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर स्मृति मुंदड़ा और फिल्ममेकर पायल कपाड़िया को भी सदस्य बनने के लिए निमंत्रण मिला है।
Oscar Academy: भारत का सिनेमा वैश्विक पहचान की ओर
कमल हासन को उनके चार दशकों के सिनेमाई योगदान और बहुपक्षीय प्रतिभा के लिए जाना जाता है, वहीं आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपने सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से एक विशिष्ट पहचान बनाई है। इन दोनों का चयन भारतीय सिनेमा की वैश्विक मान्यता के रूप में देखा जा रहा है।
Oscar Academy: समावेश और विविधता पर जोर
अकादमी के नए आमंत्रित सदस्यों में 41% महिलाएं हैं और 45% ऐसे समुदायों से आते हैं जिन्हें वैश्विक मंच पर कम प्रतिनिधित्व मिला है। अकादमी की सदस्यता की प्रक्रिया मौजूदा सदस्यों की सिफारिश और उद्योग में व्यक्तिगत योगदान पर आधारित होती है, और इस बार विशेष ध्यान विविधता और समावेश पर दिया गया है।
Oscar Academy: आस्कर अवॉर्ड की तारीख तय
अगले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की तारीख भी घोषित हो चुकी है। यह भव्य आयोजन 15 मार्च 2026 को आयोजित होगा, जिसमें मशहूर होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन मेज़बानी करेंगे। नामांकन के लिए वोटिंग 12 से 16 जनवरी 2026 तक होगी, और नामों की आधिकारिक घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। आशा की जाती है कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा और कलाकारों की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा, और भारत के सांस्कृतिक योगदान को सही रूप में दुनिया के सामने लाएगा।
इसे भी पढ़ें
Thug Life: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के लिए खुशखबरी, तमिलनाडु सरकार ने टैक्स किया आधा