Operation Sindoor:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय डेलिगेशन के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर जब कोलंबिया पहुंचे, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। दरअसल, कोलंबिया सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों को लेकर दुख जाहिर किया। यह बयान थरूर और भारत के लिए निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को उजागर करने के लिए यह डेलिगेशन भेजा था।
Operation Sindoor: शशि थरूर ने कोलंबिया की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी
शशि थरूर ने कोलंबिया की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम कोलंबिया सरकार से निराश हैं। उन्होंने आतंकवाद से पीड़ित भारतीय नागरिकों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय पाकिस्तान में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।” थरूर ने आगे कहा, “हमने जो भी कदम उठाया, वह आत्मरक्षा के लिए था, और इस पर किसी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए हम यहाँ आए हैं।”
Operation Sindoor: भारत के राजदूत ने डेलिगेशन का किया स्वागत
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आत्मरक्षा में उठाए गए कदमों का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करना अनिवार्य था। भारतीय दूतावास ने कोलंबिया में एक बयान जारी करते हुए कहा कि वनलालहुमा, भारत के राजदूत ने डेलिगेशन का स्वागत किया और भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखने के लिए वार्ता का आयोजन किया। भारतीय डेलिगेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 33 देशों के राजधानियों का दौरा करने के लिए भेजा गया था।
इसे भी पढ़ें