Surgical strike :
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता शशि थरूर पनामा में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि पहली बार बीजेपी सरकार में क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इस बयान से न सिर्फ भाजपा समर्थकों ने उनकी तारीफ की, बल्कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने शशि थरूर पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “बीजेपी का सुपर प्रवक्ता” करार दिया और कहा कि वे ऐसे बयान दे रहे हैं, जो खुद बीजेपी नेता भी नहीं कहते। यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है जब भारत सरकार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेज रही है, जिनमें थरूर भी शामिल हैं।
Surgical strike : शशि थरूर का पलटवार
शशि थरूर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पूरे विवाद को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केवल हाल के वर्षों में आतंकवादी हमलों के जवाब में हुई सैन्य कार्रवाइयों की बात की थी, न कि पूरे सैन्य इतिहास की। उन्होंने कहा कि, “उनके पास ट्रोल्स और आलोचकों के लिए समय नहीं है और वे ऐसे लोगों की बातों में नहीं पड़ते जो उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं। थरूर ने यह भी जोड़ा कि उन्हें अगले छह घंटे में कोलंबिया के बोगोटा के लिए निकलना है और उनके पास इससे बेहतर काम हैं”।
उन्होंने अपने बयान को लेकर किसी तरह की मंशा को खारिज करते हुए कहा कि वह सिर्फ भारत की संयमित लेकिन मजबूत सैन्य नीति की बात कर रहे थे। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व इस बयान से असहज है और पार्टी में इस मुद्दे पर अंदरूनी नाराजगी देखी जा रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें
सोना तस्करी के आरोप में धराया शशि थरूर का पीए, कांग्रेस नेता ने दी सफाई