Cab driver harassment:
तेलंगाना, एजेंसियां। हैदराबाद में एक युवती के साथ हुई कैब ड्राइवर की डरावनी हरकत ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। देर रात पार्टी से लौट रही महिला ने जैसे ही कैब ली, सफर कुछ ही मिनटों में भयावह अनुभव में बदल गया। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद मामला वायरल हो गया।
ड्राइवर की खौफनाक बात:
कैब में बैठते ही ड्राइवर ने पहले उसकी धार्मिक पहचान पूछी और फिर उसकी खूबसूरती पर टिप्पणी की। शुरुआत में इसे सामान्य कॉम्प्लिमेंट मानकर महिला ने नजरअंदाज किया, लेकिन जल्द ही स्थिति बिगड़ने लगी। कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने गूगल मैप के रूट से हटकर कैब को टोलिचौकी की ओर मोड़ दिया और कहा “मैडम, मैं आपसे शादी करना चाहता हूं… आप मेरी पसंद हैं।” महिला इससे पहले ही घबरा चुकी थी कि ड्राइवर ने एक और खौफनाक बात कह दी “ये मेरा इलाका है… यहां से आप वापस नहीं जा सकतीं।”
कैब की लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बचाई जान:
खतरा भांपते हुए महिला ने तुरंत अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन भेजी और पुलिस से संपर्क किया। उसका एक दोस्त पत्रकारिता से जुड़ा था, जिसने तुरंत अधिकारियों तक सूचना पहुंचाई। पुलिस ने कैब की लोकेशन ट्रैक की और समय रहते महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और महिलाओं की सुरक्षा, देर रात कैब यात्रा और कैब सर्विस मॉनिटरिंग को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।



