Railways Routes:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। हर साल कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने की समस्या रहती है, इसलिए इस बार रेलवे ने पहले ही सर्दियों की अवधि में कई प्रमुख ट्रेनों को 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक रद्द कर दिया है। इससे खासकर झारखंड, बिहार, यूपी, पंजाब और दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
रेलवे ने बताया
रेलवे ने साफ कहा है कि कोहरे के कारण होने वाली देरी को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, हाटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या-गया एक्सप्रेस, झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस और कई अन्य लंबे रूट वाली ट्रेनें शामिल हैं।
प्रत्येक ट्रेन किस तारीख से किस तारीख तक रद्द रहेगी, इसकी पूरी सूची रेलवे द्वारा जारी की गई है। यात्री सफर की योजना बनाने से पहले अपना रूट और ट्रेन नंबर जरूर चेक कर लें, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।



