Ankit Singh:
नई दिल्ली,एजेंसियां। दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार सुबह सनसनीखेज एनकाउंटर हुआ, जिसमें एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारका ने कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस का एक हेड कांस्टेबल बाल-बाल बच गया। आरोपी की गोली उसके बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जिससे उसकी जान बच गई।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक पुराने गैंगवार केस से जुड़े अपराधियों की तलाश में की गई।दरअसल 28 अक्टूबर 2025 को नजफगढ़ के रोहित लांबा पर चार आरोपियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। जांच में हिमांशु भाऊ गिरोह की संलिप्तता सामने आई। चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मुख्य शूटर अंकित और दीपक फरार थे। दोनों पर दिल्ली पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
कैसे हुआ एनकाउंटर ?
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंकित साईं बाबा मंदिर, नजफगढ़ के पास आने वाला है। इसके बाद नारकोटिक्स टीम ने बस स्टैंड के पास घेराबंदी की। करीब 8:05 बजे जैसे ही अंकित बाइक पर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली HC कुलदीप के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया और एक गोली अंकित के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।अंकित (उम्र 25), निवासी- गोराड गांव, सोनीपत, हरियाणा, पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। 2020 में उसने बहादुरगढ़ CIA टीम पर फायरिंग कर एक कांस्टेबल को घायल किया था।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य फरार अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।



