Oscar 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के लिए ऑस्कर 2026 एक बार फिर खास बनने वाला है। जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को जहां बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजा गया था, वहीं अब भारत की एक और फिल्म ने अकादमी अवॉर्ड्स की रेस में जगह बना ली है। यह फिल्म है ‘महावतार नरसिम्हा’, जो 2025 की सबसे बड़ी एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
एनिमेटेड कैटेगरी में भारत की मजबूत दावेदारी:
‘महावतार नरसिम्हा’ को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए एकेडमी की एलिजिबल लिस्ट में शामिल किया गया है। यह फिल्म कमाल की लोकप्रियता और कमाई का रिकॉर्ड बना चुकी है। जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दमदार विजुअल्स और कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रुपये में तैयार हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही—
- भारत में कमाई: 298 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड कमाई: 326 करोड़ रुपये
इसके साथ यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई।
34 वैश्विक फिल्मों से कड़ी टक्कर:
‘महावतार नरसिम्हा’ के सामने ऑस्कर रेस में प्रतिस्पर्धा आसान नहीं होगी, क्योंकि इस कैटेगरी में कुल 35 फिल्मों को जगह मिली है।
भारत की इस फिल्म को जिन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से टक्कर मिलेगी, उनमें शामिल हैं:
- K-Pop Demon Hunters
- Demon Slayer: Kimetsu No Yaiba – Infinity Castle
- Zootopia 2
इन बड़े नामों से मुकाबला इस रेस को और दिलचस्प बना देता है।
ऑस्कर 2026 का आयोजन कब?
98वें अकादमी अवॉर्ड्स की समय-सारणी इस प्रकार है—
- नॉमिनेशन की घोषणा: 22 जनवरी 2026
- अवॉर्ड सेरेमनी: 15 मार्च 2026
- स्थान: ओवेशन हॉलीवुड, डॉल्बी थिएटर
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘महावतार नरसिम्हा’ भारत के लिए इतिहास रच पाती है या नहीं।



