कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में वाम छात्र संघ ने चुनाव कराने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को बंधक बना लिया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की भी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो गई। वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया था।
मंत्री को घेर कर की नारेबाजीः
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारी छात्रों को चले जाने को कहा, लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया।
इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी।
गाड़ी में की तोड़फोड़ः
प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियों को तोड़ दिया और यहां तक कि कार पर जूते रख दिए। मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गईष इस दौरान एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस- पीड़ित के पेरेंट्स दोषी को फांसी नहीं चाहते