अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की प्रमुख किंबरले चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप की सुरक्षा चूक की ली जिम्मेदारी [US Secret Service chief Kimberley Cheatle resigns, takes responsibility for Trump’s security lapse]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को सीक्रेट सर्विस नहीं रोक पाई। इसे लेकर अब सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चीटल ने इस्तीफा दे दिया है।

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चीटल ने कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जिम्मेदारी वर्तमान राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा करना है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप पर हमला न रोक पाने के कारण सीक्रेट सर्विस की आलोचना हुई।

वहीं जिस दिन ट्रंप पर हमला हुआ उसी दिन सोशल मीडिया पर किंबरले के इस्तीफे की मांग उठी थी। उनका इस्तीफा सोमवार को संसद में पेशी के बाद आया है।

हाउस ओवरसाइट कमेटी के समक्ष तनावपूर्ण और विवादास्पद सुनवाई के एक दिन बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्ल्किन पार्टी, दोनों दलों के सांसद सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

सुनवाई के दौरान किंबरले चीटल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास किया जाना दशकों में एजेंसी की सबसे बड़ी चूक है।

उन्होंने स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से ‘सबसे गंभीर’ सुरक्षा चूक है।

चूक की ली जिम्मेदारी

किंबरले चीटल ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं सुरक्षा में चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। हाल की घटनाओं को देखते हुए मैंने भारी मन से अपने निदेशक पद को छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है।’

इससे पहले सुनवाई के दौरान भी उन्होंने कहा था कि वह हमले के दौरान चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान 20 वर्षीय युवक ने गोली चला दी थी। हमलावर को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया गया था। वहीं ट्रंप के दाहिने कान में गोली लगी थी।

इसे भी पढ़ें

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला, शूटर की मौत 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं