Elon Musk’s statement:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में मस्क को ग्लोबल टैक्स सिस्टम की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में उन्होंने कहा कि टैक्सेशन एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए सरकारें नागरिकों को कंट्रोल करने का काम करती हैं।
मानवाधिकार कार्यकर्ता जिम फर्ग्यूसन ने साझा किया
इस वीडियो को ब्रिटेन के मानवाधिकार कार्यकर्ता जिम फर्ग्यूसन ने साझा किया है, जिन्होंने इसे “आधुनिक गुलामी की सटीक व्याख्या” बताया। उन्होंने लिखा — “आप काम करते हैं तो टैक्स देना पड़ता है, कुछ खरीदते हैं तो टैक्स देना पड़ता है, संपत्ति रखते हैं तो उस पर भी टैक्स लगता है। यह पूरी व्यवस्था लोगों को आदेश मानने के लिए तैयार करने का एक चक्र है।”
फर्ग्यूसन के मुताबिक
फर्ग्यूसन के मुताबिक, सरकारें टैक्स से मिले पैसों का उपयोग अक्सर उन चीज़ों पर करती हैं जिनसे जनता की सहमति नहीं होती। उन्होंने कहा, “हर वेतन, हर खर्च, हर संपत्ति नौकरशाही की कई परतों से गुजरती है और आखिर में नागरिकों को सिर्फ उनकी कमाई का छोटा हिस्सा बचता है बदले में उन्हें दी जाती है आज़ादी का एक झूठा एहसास।”
एलन मस्क के बयान से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई
एलन मस्क के इस बयान पर इंटरनेट पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे एक सच्चाई बताकर सरकारों पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि टैक्स समाज की बुनियादी जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवश्यक है।हालांकि, एलन मस्क ने अब तक इस वीडियो पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन उनका यह बयान एक बार फिर यह दिखाता है कि वह पारंपरिक सिस्टम को चुनौती देने से कभी नहीं कतराते।



