Elon Musk:
न्यूयॉर्क, एजेंसियां। अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में आज (4 नवंबर 2025) मेयर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बार की रेस में सबसे आगे हैं भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी, जो जीत दर्ज कर न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन सकते हैं। ममदानी मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। हालांकि, उनकी बढ़ती लोकप्रियता से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति उद्योगपति एलन मस्क दोनों खुलकर उनके खिलाफ उतर आए हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा:
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि अगर “कम्युनिस्ट उम्मीदवार” ममदानी मेयर बनते हैं, तो वे न्यूयॉर्क शहर की फेडरल फंडिंग घटाकर न्यूनतम स्तर पर कर देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ममदानी की जीत से “न्यूयॉर्क आर्थिक और सामाजिक आपदा में बदल जाएगा।” ट्रंप ने यह भी कहा कि वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा की बजाय पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन कर रहे हैं। ट्रंप ने कुओमो को “अनुभवी और व्यवहारिक डेमोक्रेट” बताया, जबकि ममदानी पर “असफलता और अराजक विचारधारा” का आरोप लगाया।
एलन मस्क ने एक्स में लिखा:
एलन मस्क ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ममदानी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “कल मतदान करना याद रखें! कर्टिस को वोट देना ममदानी को वोट देने जैसा है, इसलिए कुओमो को वोट दें!” 34 वर्षीय ममदानी खुद को “डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट” बताते हैं और उन्होंने महंगाई नियंत्रण, सस्ती हाउसिंग और प्रवासियों के अधिकारों को लेकर अपनी नीतियों को चुनावी मुद्दा बनाया है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या जोहरान ममदानी वाकई न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनकर इतिहास रचेंगे, या फिर ट्रंप-मस्क की राजनीतिक आक्रामकता उनकी राह में बाधा बनेगी। नतीजे आज रात या बुधवार सुबह तक आने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Elon Musk: नवारो की भारत विरोधी बयानबाज़ी पर मस्क का करारा जवाब



