Saudi road accident news:
रियाद, एजेंसियां। सऊदी अरब में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब उमराह के लिए गए भारतीय यात्रियों से भरी एक बस तेल के टैंकर से जा टकराई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना मदीना के पास हुई और माना जा रहा है कि अधिकतर मृतक भारतीय उमराह यात्री हैं, जिनमें बड़ी संख्या में हैदराबाद के लोग शामिल हैं।
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने हादसे पर शोक जताया:
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए तत्काल सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी से यह पता लगाने को कहा है कि हादसे में कथित रूप से मारे गए लोगों में कितने हैदराबाद या तेलंगाना के निवासी थे। अधिकारियों को विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब दूतावास के साथ समन्वय करके स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद राज्य सरकार यह जांच कर रही है कि पीड़ितों में से कितने लोग तेलंगाना से थे। इसके साथ ही सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दिए गए हैं ताकि पीड़ित परिवारों को तुरंत सूचना दी जा सके और उनकी सहायता की जा सके।



