Russia attacks Kiev: रूस का फिर से कीव पर हमला, 3 की मौत और 12 लोग घायल

3 Min Read

Russia attacks Kiev:

कीव, एजेंसियां। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया, जिससे शहर में भारी तबाही मच गई है। यह हमला बृहस्पतिवार तड़के हुआ, जब रूस ने अपनी सेना को ड्रोन और मिसाइलों के जरिए कीव के विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें एक 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। इसके अलावा 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आवासीय इमारत पर हमला

कीव के शहरी प्रशासन के प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि हमले में एक आवासीय इमारत को सीधा निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “पूरी इमारत नष्ट हो गई है और मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं।” बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

20 से ज्यादा इलाके प्रभावित

रूस के इस हमले से कीव के 20 से अधिक इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। इन इलाकों में दर्जनों घर, सड़कों और अन्य इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनको बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।

रूस का कब्जा बढ़ा

इस बीच, रूस ने डोनेस्क प्रांत के निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। यह क्षेत्र यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है, और यहां रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई जारी है। रूस के हमलों ने इस क्षेत्र में स्थिति को और जटिल बना दिया है।

यह हमला, रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध के दौरान हुआ है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हाल ही में अलास्का में हुई मुलाकात के बाद कीव पर हुआ पहला बड़ा हमला है। युद्ध के इस दौर में रूस ने यूक्रेन के कई प्रमुख क्षेत्रों में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिससे संघर्ष और भी गहरा हो गया है।

इसे भी पढ़े

रूस-यूक्रेन ब्लैक-सी में सीजफायर पर सहमत, ऊर्जा ठिकानों पर हमला रोकने का भी उपाय करेंगे

Share This Article
Exit mobile version