Russia attack:
कीव, एजेंसियां। यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार तड़के रूस ने बड़ा हमला किया, जिसके बाद पूरे शहर में कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय होने के बावजूद राजधानी को “बड़े पैमाने के हमले” का सामना करना पड़ा है।
इस हमले में दो लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। द्निप्रोव्स्की जिले में नीप्रो नदी के पास स्थित एक पांच मंजिला अपार्टमेंट इमारत रूसी हमले में ध्वस्त हो गई, जबकि पोडिल और पोडिल्स्की जिलों में ऊंची इमारतों में आग लग गई। शहर के कई हिस्सों में दमकल और बचाव दल को तैनात किया गया है।
यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि रूसी मिसाइलों ने कीव के साथ देश के अन्य कई क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस ने हाल के महीनों में हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है और ऊर्जा सुविधाओं, रेल नेटवर्क तथा आवासीय इलाकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।



