पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारने को तैयार, कहा- दुश्मनी में भरोसा नहीं रखते [Pakistan ready to improve relations with India, said- does not believe in enmity]

2 Min Read

इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की वकालत की है।

पाकिस्तान सरकार के थिंक टैंक ISSI की 51वीं सालगिरह पर एक समारोह को संबोधित करते हुए डार ने कहा कि हम दुश्मनी में भरोसा नहीं करते हैं।

हम भारत के साथ अच्छे पड़ोसी की तरह रिश्ते बनाते हुए जम्मू कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण और सही तरह से हल करना चाहते हैं।

दोनों देशों के रिश्ते सुधरे, तो दक्षिण एशिया का विकास होगा

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच सालों से दिक्कतें रही हैं। हमें लगता है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल से साथ ही अब समय आ गया है कि हम दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने पर गंभीरता से विचार करें। यह सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे साउथ एशिया के हित में होगा।

भारत ने सैन्य कार्रवाई की तो जवाब देंगे

डार ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा बातचीत के जरिए मसलों को सुलझाने का समर्थक रहा है, लेकिन हम कभी भी भारत के एकतरफा फैसलों को पाकिस्तान पर थोपे जाने और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की कोशिशों को स्वीकार नहीं करेंगे।

भारत को चेतावनी देते हुए डार ने कहा कि पाकिस्तान साउथ एशिया में स्थिरता बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

अगर भारत की हिंदुत्व वाली सरकार ने सैन्य कार्रवाई करने की कोई भी कोशिश की तो हम उसका जवाब जरूर देंगे।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में एक और आतंकी की हत्या!

Share This Article
Exit mobile version