Neet Paper Leak 2024: CBI पटना एसएसपी से ले रही जानकारी [CBI is taking information from Patna SSP]

2 Min Read

पटना, एजेंसियां। Neet Paper Leak Scandal Case: नीट पेपर लीक कांड मामले में पटना के एसएसपी को सीबीआई ने तलब किया है।

बता दें कि सीबीआई ने कल ही नीट पेपर लीक कांड को टेक ओवर किया है और सीधे एक्शन में आ गई है और पटना एसएसपी को CBI दफ्तर बुला लिया है।

पटना के एसएसपी सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके हैं। नीट पेपर लीक कांड में एसएसपी से सीबीआई अहम जानकारी ले रही है।

बताते चलें कि इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है। अभी तक की जांच में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ईओयू की जांच में पहली बार पेपर लीक माफिया और साइबर अपराधियों का गठजोड़ सामने आया है।

अभी तक नीट पेपर गड़बड़ी मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से 13 लोग बिहार के, झारखंड के देवघर से 5, गुजरात के गोधरा से 5, महाराष्ट्र के लातूर से एक है।

EOU की जांच में पहली बार पेपर लीक माफिया साइबर अपराधियों का गठजोड़ भी सामने आ गया है।

साइबर अपराधियों से पर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरोह के तार जुड़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने ही संजीव मुखिया के लोगों को सिम कार्ड और शेल्टर मुहैया कराया था।

सबूतों का अध्ययन करेगी सीबीआई

पिछले 39 दिनों से EOU ने नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही है। पटना पुलिस ने शुरूआती चार दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल सीबीआई अब EOU और पटना पुलिस की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है फिर एक्शन शुरू करेगी।

सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

देश भर में विरोध प्रदर्शन और मुकदमेबाजी जारी रहने के बीच सीबीआई ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें

आरोपितों को नहीं मिली जिला कोर्ट से राहत, अब जाना होगा सीबीआई कोर्ट

Share This Article
Exit mobile version