वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फाइट करेंगे मस्क; मादुरो ने दी थी चुनौती [Musk will fight with the Venezuelan President; Maduro had challenged]

1 Min Read

कैलिफोर्निया, एजेंसियां। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने टेस्ला CEO को नेशनल टेलीविजन पर आकर सामने से लड़ने की चुनौती दी थी, जिसे मस्क ने स्वीकार कर लिया है।

मस्क ने कहा कि अगर मादुरो ये लड़ाई हार गए तो उन्हें रिजाइन करना होगा और अगर वे जीत गए तो मैं उन्हें मंगल ग्रह की फ्री में सैर कराऊंगा।

मस्क कई दिनों से सोशल मीडिया पर वेनेजुएला में चुनावी धांधली का आरोप लगाकर निकोलस मादुरो की आलोचना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की जीत के बाद हिंसा

Share This Article
Exit mobile version