Khaleda Zia: खालिदा जिया की सेहत नाजुक, बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुख अस्पताल पहुंचे

1 Min Read

Khaleda Zia:

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत नाजुक बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ने पर बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुख थल सेनाध्यक्ष जनरल वाकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान अचानक एवरकेयर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जिया और उनके परिवार से मुलाकात की और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट में रखा गया और हाल ही में वेंटिलेशन पर रखा गया। अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और जिया को विशेष सुरक्षा बल की निगरानी में रखा गया है। बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version