Khaleda Zia: खालिदा जिया की हालत गंभीर, पीएम मोदी ने व्यक्त की चिंता, BNP ने जताया आभार

Anjali Kumari
2 Min Read

Khaleda Zia:

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। 80 वर्षीय खालिदा जिया 23 नवंबर से ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां गंभीर सीने के संक्रमण ने उनके हृदय और फेफड़ों पर बुरा असर डाला है। उनकी स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया और बाद में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टीम भी उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता:

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि खालिदा जिया ने बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि भारत इस कठिन समय में हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। पीएम मोदी के संदेश पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर आभार जताया। बीएनपी ने कहा कि वे भारत के प्रधानमंत्री के भावनात्मक संदेश, शुभकामनाओं और मदद की पेशकश के लिए हृदय से आभारी हैं। पार्टी ने इसे सद्भावना और सहयोग की मिसाल बताया।

बीएनपी नेताओं के अनुसार:

बीएनपी नेताओं ने बताया कि खालिदा जिया की स्थिति बेहद गंभीर है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी पुरानी बीमारियां—लिवर और किडनी की समस्या, डायबिटीज, आर्थराइटिस और आंखों की दिक्कतें—स्थिति को और जटिल बना रही हैं। खालिदा जिया की गंभीर स्थिति पर पूरे बांग्लादेश में चिंता जताई जा रही है और बीएनपी ने देशवासियों से उनके लिए दुआ की अपील की है।

Share This Article