Iran HRANA death toll report: ईरान में हालात बेहद गंभीर, मौतों का आंकड़ा 2,500 के पार

3 Min Read

Iran HRANA death toll report

तेहरान/वॉशिंगटन, एजेंसियां। ईरान में 28 दिसंबर से जारी भीषण विरोध प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, अब तक इन प्रदर्शनों में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिका समेत कई देश ईरान की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और लगातार बयान जारी कर रहे हैं।

HRANA का दावा, मौतों का आंकड़ा 2,571 तक पहुंचा

अमेरिका स्थित Human Rights Activists News Agency (HRANA) के अनुसार, ईरान में जारी हिंसा के दौरान अब तक 2,571 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ईरानी सरकारी मीडिया ने भी देश को भारी नुकसान होने की बात स्वीकार की है। ईरान के Martyrs Foundation के प्रमुख अहमद मौसवी ने कहा कि सशस्त्र और आतंकवादी समूहों की वजह से स्थिति बिगड़ी है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि अधिकांश मौतें सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हुई हैं।

ट्रंप की कड़ी चेतावनी, “मदद रास्ते में है”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरानी सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन जारी रखने की अपील करते हुए लिखा कि हत्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और मदद रास्ते में है। ट्रंप ने यह भी कहा कि जब तक हिंसा नहीं रुकती, ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द रहेंगी।

ईरान का पलटवार, अमेरिका पर आरोप

ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने अमेरिका पर देश में अस्थिरता फैलाने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की मौत के लिए अमेरिका और इजरायल जिम्मेदार हैं।

यूरोप और संयुक्त राष्ट्र की सख्ती

ईरान में हिंसा और इंटरनेट बंदी को लेकर कई यूरोपीय देशों ने ईरानी राजदूतों को तलब किया है। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने ईरान से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा तुरंत रोके और मानवाधिकारों का सम्मान करे।

Share This Article
Exit mobile version