Iran petrol price hike
तेहरान, एजेंसियां। ईरान में सरकार ने पांच साल बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई मूल्य प्रणाली के तहत अब हर महीने शुरुआती 60 लीटर पेट्रोल 15,000 रियाल प्रति लीटर, अगले 100 लीटर 30,000 रियाल और तय सीमा से अधिक पेट्रोल 50,000 रियाल प्रति लीटर की दर से मिलेगा। तेल मंत्री मोहसेन पाकनेजाद ने कहा कि यह कदम ईंधन की बढ़ती खपत पर नियंत्रण और सब्सिडी व्यवस्था में सुधार के लिए उठाया गया है। सरकार हर तीन महीने में कीमतों की समीक्षा करेगी।
ईरान में पेट्रोल की कीमतें हमेशा से संवेदनशील मुद्दा रही हैं। अतीत में कीमत बढ़ने या राशनिंग लागू होने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। 2007 में फ्यूल राशनिंग के दौरान हिंसा देखी गई थी, जबकि 2019 में अचानक बढ़ोतरी के बाद देश के कई शहरों में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। ईरान में करीब 2.5 करोड़ वाहन हैं और लाखों लोग टैक्सी व कैब सेवाओं से रोज़गार कमाते हैं।
देश दुनिया में ऊर्जा सब्सिडी देने वाले देशों में दूसरे स्थान पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती महंगाई और सब्सिडी का बोझ सरकार के लिए बड़ी चुनौती है, ऐसे में नई कीमतों के बाद एक बार फिर सामाजिक असंतोष की आशंका जताई जा रही है।
