Apple Google update: Apple और Google ने जारी किया इमरजेंसी अपडेट, हैकिंग से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

1 Min Read

Apple Google update

नई दिल्ली, एजेंसियां। Apple और Google ने एक साथ इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है क्योंकि हैकर्स zero-day vulnerability का इस्तेमाल कर यूजर्स के डिवाइसेज में घुसपैठ कर रहे थे। इस खामी का पता एपल की सिक्योरिटी टीम और गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) ने लगाया। प्रभावित डिवाइसेज में iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV, Safari ब्राउजर, Android और Chrome शामिल हैं। हैकर्स इस बग का इस्तेमाल पैच आने से पहले ही कर चुके थे, जिससे यह zero-day vulnerability बन गई। एपल ने बताया कि खामियों का प्रयोग स्टेट-स्पॉन्सर्ड ग्रुप या स्पाइवेयर कंपनियों जैसे NSO Group और Paragon Solutions द्वारा लक्षित हमलों में किया गया।

विशेषज्ञों के अनुसार

विशेषज्ञों का कहना है कि इन हमलों में पत्रकार, एक्टिविस्ट, वकील और राजनीतिक असंतुष्ट मुख्य निशाने पर रहे। दोनों कंपनियों ने यूजर्स से तुरंत लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने की अपील की है ताकि उनके डिवाइसेज सुरक्षित रहें और निजी डेटा की सुरक्षा बनी रहे।

Share This Article
Exit mobile version