हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर जाफर खादर फाउर मारा गया [Hezbollah’s top commander Jafar Khader Faur killed]

2 Min Read

IDF ने एक्स पोस्ट में लिखा ‘एलिमिनेटेड’, लेबनान से हिजबुल्लाह से जुड़े लोग पकड़े

बेरुत, एजेंसियां। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में नासिर यूनिट के मिसाइल और रॉकेट एरे के कमांडर जाफर खादर फाउर को मार गिराया। इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने X पोस्ट में इसकी पुष्टि की।

IDF के मुताबिक जाफर फाउर इजराइली में हुई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। इसमें किबुत्ज ओरताल, मजदल शम्स और मेटुला के हमले शामिल हैं।

मजदल शम्स में 12 बच्चों की मौत हुई थी और मेटुला में 5 लोगों की जान गई थी।

लेबनान से किये गये हमलों के लिए जिम्मेदार बतायाः

IDF ने कहा- फाउर पूर्वी लेबनान से किए गए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था। जहां से 8 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र की ओर पहला रॉकेट लॉन्च किया गया था।

वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली नौसेना के कमांडो ने 2 नवंबर की रात उत्तरी लेबनान में छापा मारा और हिज्बुल्लाह से जुड़े व्यक्ति को पकड़ा। ये छापा लेबनान के साथ इजरायल की समुद्री सीमा से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में हुआ।

अम्हाज को लिया गया हिरासत में:

IDF ने बताया था कि नौसेना की शायेत 13 कमांडो यूनिट इस ऑपरेशन में शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट में हिजबुल्लाह की मेंबर इमाद अम्हाज का नाम लिया गया, जिसे IDF ने टेररिस्ट ग्रुप के नेवी में माना था।

अम्हाज को मिलिट्री इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट के विशेष मानव खुफिया (HUMINT) यूनिट 504 ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़ें

हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को चीफ बनाया

Share This Article
Exit mobile version