पूर्व ब्रिटिश PM जॉनसन की किताब में मोदी की तारीफ, लिखा- वे बदलाव लाने वाले नेता [Former British PM Johnson’s book praised Modi, wrote – he is a leader who brings change]

1 Min Read

नेहरू कहते थे भारत हमेशा रूस का साथ देगा

लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने अपने जीवन की घटनाओं पर एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम ‘अनलीश्ड’ है।

इस संस्मरण में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि मोदी ऐसे चेंज मेकर नेता हैं, जिसकी हमें जरूरत है।

भारत के नाम पूरा एक चैप्टर

जॉनसन ने किताब में एक चैप्टर भारत के लिए लिखा है। इस चैप्टर का नाम ‘ब्रिटेन एंड इंडिया‘ है। इसमें उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों के बारे में बताया है।

उनकी यह किताब 10 अक्टूबर को पब्लिश हो चुकी है। अब यह ब्रिटेन के बुकस्टोर्स और ऑनलाइन मिल रही है।

जॉनसन ने ये भी बताया है कि भारत के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ II से कहा था कि भारत हमेशा रूस के साथ रहेगा।

इसे भी पढ़ें

मस्क का स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन पहुंचा, रूस और अमेरिका के एस्ट्रोनॉट सवार

Share This Article
Exit mobile version